नोएडा, जनवरी 21 -- नोएडा। सेक्टर-55 में बुधवार को एसटीपी की लाइन फट गई। इससे सड़क पर पानी जमा हो गया। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सत्य नारायण गोयल ने बताया कि सेक्टर के प्रवेश द्वार के पास एसटीपी की लाइन फट गई। इससे मिट्टी दबती जा रही है। आसपास की दीवार गिरने का भी खतरा है। प्राधिकरण से मांग है कि संबंधित समस्या का समाधान किया जाए ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...