नोएडा, मई 30 -- नोएडा। सेक्टर-51 के सीडीईएफ ब्लॉक आरडब्ल्यूए के निर्विरोध चुनाव होने तय है। नामांकन की अंतिम तिथि तक विपक्ष में किसी प्रत्याशी के नामांकन नहीं करने पर सर्वसम्मति से चुनाव होने तय माना जा रहा है। आरडब्ल्यूए की बीती 25 मई को आम सभा की बैठक हुई थी। इसमें चुनाव अधिकारी अतुल मित्तल का चुना गया था। इसके बाद चुनावी कार्यक्रम जारी किया गया। इसमें 27 मई तक नामंकन दाखिल करने के और 29 मई तक नामांकन वापस करने थे। फिर 30 मई को प्रत्याशियों की सूची जारी की गई। विपक्ष में किसी प्रत्याशी द्वारा नामांकन नहीं करने पर एक जून को सभी प्रत्याशियों के निर्विरोध चुने जाने की घोषणा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...