नोएडा, जून 8 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-45 सदरपुर की खजूर कॉलोनी में महीने भर से शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। लोग कॉलोनी में सीवर ओवरफ्लो की समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं। कॉलोनी के निवासियों द्वारा सीवरेज की समस्या को आईजीआरएस पोर्टल पर भी शिकायत की गई। आरोप है कि इस पोर्टल पर प्राधिकरण के जेई ने गलत रिपोर्ट लगाकर रिपोर्ट भेज दी। कॉलोनी निवासी विपिन यादव ने बताया कि खजूर कॉलोनी की गली नंबर 28 में पिछले महीने भर से सीवर ओवरफ्लो हो रहा है। सीवर का गंदा पानी गली की सड़क और नाली में बह रहा है। इससे गली में संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण के जेई को कई बार शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसके बाद आईजीआरएस पोर्टल पर उक्त स...