बोकारो, जनवरी 23 -- बोकारो, प्रतिनिधि। गुरूवार को सेक्टर 4 सिटी सेंटर में दीपोत्सव का आयोजन हुआ। श्रीराम मंदिर के स्थापना दिवस पर आयोजित दीपोत्सव का आयोजन स्थानीय दुकानदारो की ओर से किया गया था। भगवान राम के भव्य चित्र लगाए गए थे। जहां आरती के बाद दीपोत्सव मनाया गया। आयोजन मंडली के राजकुमार ने बताया कि दीपोत्सव के माध्यम से वातावरण भक्तिमय हो गया। दीपोत्सव के बाद स्थानीय लोगो के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इसे लेकर दुकानदारो में भी काफी खुशी रही। मुन्ना गुप्ता ने कहा कि सनातन की रक्षा के लिए सभी को जागरुक रहना होगा। दीपोत्सव के माध्यम से सभी लोगो ने एकजुटता का संदेश दिया। मौके पर राजकुमार, मुन्ना गुप्ता, रमेश, लालू, नूनूचंद साह, मिथलेश सहित अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...