बोकारो, जून 18 -- सेक्टर 4 सिटी सेंटर स्थित कृष्णा मोबाईल में सोमवार को देर रात आग लग गई। आग लगने की वजह से दुकान में रखे महंगे मोबाईल व कई सामग्री जलकर बर्बाद हो गए। दुकानदार धनंजय गोराई के अनुसार रात्री में आग लगने के बाद करीब 2.30 बजे सूचना मिली। दुकान पर पहुंचने के बाद शटर खोला। जिसके बाद अग्निशमन के वाहन ने आग पर काबू पाया। इस दौरान दुकान में रखे मोबाईल व कई महंगे गजेट्स जलकर राख हुए हैं। करीब 20 लाख रूपए का नुकसान हुआ है। जिसकी भरपाई मुश्किल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...