गुड़गांव, सितम्बर 9 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम के सबसे पुराने और बड़े सेक्टरों में से एक, सेक्टर-4 में पिछले कई दिनों से पानी की किल्लत है। जलापूर्ति की मोटर खराब होने के कारण करीब 15 हजार निवासियों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। विभागीय लापरवाही को इस समस्या का मुख्य कारण बताया जा रहा है, क्योंकि 70 साल पुराने बूस्टर पंप और बिना बैकअप वाली मोटर से पानी की सप्लाई हो रही है। निवासियों के अनुसार, जब एक मोटर खराब होती है तो दूसरी मोटर से पानी की आपूर्ति बेहद कम हो जाती है। जब तक खराब मोटर की मरम्मत नहीं होती, लोगों को पूरा पानी नहीं मिलता। सेक्टर निवासी बीके शर्मा ने बताया कि पिछले सात दिनों से कई घरों में बिल्कुल पानी नहीं है, जिससे लोग टैंकरों से काम चलाने को मजबूर हैं। सेक्टर-4 की आरडब्ल्यूए के संस्थापक धर्मसागर ने बताया कि पिछले...