नोएडा, जनवरी 14 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। समाजवादी पार्टी ने अब सेक्टर-34 के बूथ नंबर-194 की मतदाता सूची में तीन मृतकों के नाम होने का दावा किया है। इस मामले को भी सोशल मीडिया एक्स पर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी को टैग करते हुए बुधवार को पोस्ट किया गया। नोएडा महानगर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष आश्रय गुप्ता ने सोशल मीडिया पर मतदाता सूची की फोटो कॉपी भी पोस्ट की है, जिसमें तीनों मृतकों के नाम होने का दावा किया गया है। साथ ही, गैरहाजिर (शिफ्टेड) मतदाता का नाम भी सूची में होने की बात कही। इससे पहले सर्फाबाद में तीन और पर्थला में 11 मृतकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने की जांच पहले से ही चल रही है। इसकी शिकायत भी की गई थी। आश्रय गुप्ता ने मतदाता सूची प्रकाशन से पहले हुए एसआईआर पर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर एसआईआर हुआ तो इतनी ग...