गुड़गांव, जनवरी 10 -- गुरुग्राम। सेक्टर-29 के जिमखाना क्लब में ऑल-वेदर स्वीमिंग पूल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जो सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत किया जा रहा है। इसमें आधुनिक सुविधाएं जैसे हीट पंप और कवरिंग होंगी। ताकि सदस्य पूरे साल तैराकी का आनंद ले सकें। इसके अलावा पुराने क्लब का नवीनीकरण और नए निर्माण की प्रक्रियाएं चल रही है। जिसके लिए तीन अलग ठेका दिया गया है। जिमखाना क्लब की ओर से ऑल-वेदर स्वीमिंग पूल तैयार और संचालन करने के लिए एक संस्था के साथ दस साल का ठेका दिया गया है। संस्था अपने खर्चे पर ऑल-वेदर स्वीमिंग पूल तीन महीने में तैयार करेगा। इसमें हीट पंप, फाल्स सीलिंग और बेहतर चेंजिंग रूम जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल होंगी, जिससे यह हर मौसम में इस्तेमाल हो सकेगा। संस्था पूल का संचालन के लिए हर महीने करीब 11 लाख किर...