फरीदाबाद, जुलाई 10 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-25 कृष्णा कॉलोनी में मौर्य उद्योग के पास जलभराव की वजह से गड्ढे में दो बाइक सवार डूब गए। हादसा देखकर वहां से गुजर रहे लोगों ने युवकों को बचाकर उनकी बाइक भी निकाल दी। यह हादसा बुधवार रात का है। एसजीएम नगर निवासी युवक बुधवार देर शाम अपनी डयुटी समाप्त कर बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। जब कृष्णा कॉलोनी सेक्टर-25 में मौर्य उद्योग फैक्टरी के पास पहुंचे तो अचानक उनकी बाइक एक गडढे में जा घुसी। इससे दोनों युवक पानी में डूब गए। युवकों को गड्ढे में गिरते देख वहां से गुजर रहे लोग रुक गए। उन्होंने गडढे में गिरे युवकों को निकालने के बाद उनकी बाइक को भी निकलवाया। इन युवकों की मदद करने वाले विकास नामक युवक ने बताया कि यह गडढा चार माह से खुदा हुआ था। जलभराव होने से बाइक सवार युवकों को यह गडढा...