फरीदाबाद, अगस्त 26 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। सेक्टर-2 के एक मकान में चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सेक्टर-2 में किरायेदार अमन वर्मा ने बताया कि चोरों ने उसके घर से करीब 3 लाख रुपये नकद, 2 सोेने की चैन, तीन डायमंड व गोल्ड के पैडल, 4 डायमंड के कानों के रिंग सेट, तीन रिंग सेट सोने की, 2 चूडी सोेने की, 2 कड़े डायमंड, तीन अंगूठी डायमंड, एक अंगूठी सोने की और करीब तीन किलो चांदी के सिक्के चोरी कर लिए। पूरी कार्रवाई सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...