नोएडा, अगस्त 27 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। नोएडा प्राधिकरण सेक्टर-164 में छह आईटी-आईटीईएस भूखंड की योजना लाने जा रहा है। यहां जमीन पर प्राधिकरण ने कब्जा ले लिया है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे के पास सेक्टर-161, 162, 163, 164, 165, 166 विकसित किए जा रहे हैं। इनमें अधिकांश हिस्सा औद्योगिक और व्यावसायिक सेक्टरों का है। इन सेक्टरों को विकसित करते समय जमीन नहीं मिल पाता प्राधिकरण के लिए चुनौती बना हुआ है। इसी क्रम में सेक्टर-164 में प्राधिकरण ने जमीन के कुछ हिस्से में जमीन पर कब्जा लिया है। नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री ने बताया कि सेक्टर-164 में छह आईटी-आईटीईएस भूखंडों के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है। अगले महीने योजना लॉन्च कर दी जाएगी। योजना के लिए ब्रोशर बनाने को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

हिंदी हि...