नोएडा, सितम्बर 18 -- नोएडा। सेक्टर-120 स्थित आरजी रेसिडेंसी सोसाइटी में रहने वाले विवेक कुमार मिश्रा 12 सितंबर की रात पत्नी के साथ पैदल जा रहे थे। मिलेनियम स्कूल के पास बाइक सवार दो बदमाश आए और विवेक के गले से सोने की चेन झपटकर ले गए। उन्होंने शोर मचाकर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। पीड़ित के मुताबिक, दोनों बदमाशों ने हेलमेट लगाया हुआ था। उन्होंने डायल-112 पर सूचना दी। उसके बाद थाने जाकर शिकायत की। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...