फरीदाबाद, दिसम्बर 21 -- फरीदाबाद। सेक्टर-12 में बन रही प्रदेश की पहली ई लाइब्रेरी लंबे इंतजार के बाद जनवरी में शुरू होगी। इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसे स्टेट ऑफ द आर्ट ई लाइब्रेरी का नाम दिया गया है, जहां एक साथ सैकडों छात्र पढ़ाई कर सकेंगे। सेक्टर-12 स्थित टाउन पार्क लगभग 43 एकड़ जमीन पर फैला हुआ शहर का सबसे बड़ा पार्क है। पार्क में आने वाले लोगों को घूमने-फिरने के साथ पढ़ाई करने का बेहतर माहौल मिल सके, इसके लिए यहां पर लाइब्रेरी बनाई जा रही है। 25 दिसंबर 2018 को लाइब्रेरी का शिलान्यास किया था। डिजाइन और प्रस्ताव तैयार होने के बाद सितंबर 2019 में निर्माण शुरू हुआ था। लाइब्रेरी की बिल्डिंग लगभग सवा साल पहले तैयार कर ली गई है, लेकिन इंटीरियर सुविधाएं विकसित न होने के चलते लाइब्रेरी शुरू नहीं हो पाई थी। अब इ...