फरीदाबाद, सितम्बर 8 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-12 को मुंबई की सेंट्रल मार्केट के रूप में विकसित किया जाएगा। इसे लेकर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की ओर से योजना तैयार की गई है। योजना के तहत प्रस्तावित नाइट मार्केट में खाने-पीने के विश्वस्तरीय फूड के साथ खरीदारी के लिए अनेक विकल्प उपलब्ध होंगे। सेक्टर-12 एचसवीपी का प्रमुख व्यावसायिक सेक्टर है। एक तरफ जहां लघु सचिवालय, एफएमडीए सहित अनेक सरकारी कार्यालय हैं। वहीं बड़े शॉपिंग मॉल, होटल भी खुल रहे हैं। हाल ही में यहां शॉपिंग सेंटर के लिए भूखंड आवंटित किए गए हैं। इनमें विभिन्न ब्रांड के शोरूम खोलने की तैयारी चल रही है। वहीं प्राधिकरण की तरफ से यहां बिजली, पानी, सड़क सहित सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य तेजी से जारी है। इसके साथ ही नाइट मार्केट शुरू करने...