गुड़गांव, नवम्बर 3 -- गुरुग्राम। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की तरफ से द्वारका एक्सप्रेसवे पर स्थित सेक्टर-110ए में बाजार विकसित किया जाएगा। इसके बनने के बाद इस सेक्टर के निवासियों को खरीदारी के लिए आसपास सेक्टरों की मार्केट का रुख नहीं करना पड़ेगा। यह सेक्टर गांव बजघेड़ा के समीप करीब 30 एकड़ जमीन पर बसा है। एचएसवीपी ने नौ साल पहले द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण के बीच में आ रहे न्यू पालम विहार और चौमा गांव के निर्मित मकानों के बदले में इस सेक्टर में वैकल्पिक प्लॉट आवंटित किए थे। करीब 125 परिवारों ने इस सेक्टर में रहना शुरू कर दिया है। 50 मकान निर्माणाधीन हैं। सेक्टर में करीब 450 प्लॉट हैं। स्थानीय आरडब्ल्यूए की तरफ से लंबे समय से इस सेक्टर में बाजार विकसित करने की मांग की जा रही थी। मामले में स्थानीय निवासियों ने पंजाब एवं हर...