गुड़गांव, अक्टूबर 29 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लक्ष्य के साथ नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) द्वारा मलबा मुक्त गुरुग्राम अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। इसी क्रम में निगम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सेक्टर-10 स्थित ऑटो मार्केट साइट को पूरी तरह से मलबा मुक्त कर दिया है। पिछले कई वर्षों से यहां भारी मात्रा में मलबा जमा था, जिससे स्थानीय निवासियों को गंभीर परेशानी हो रही थी। निगम की स्वच्छता टीमों ने इस अभियान को मिशन मोड में चलाकर मात्र एक माह की अवधि में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 1.40 लाख टन मलबा उठाया है। इस काम के लिए भारी मशीनरी, डंपर ट्रक और जेसीबी मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। सफाई के दौरान उठाए गए सभी मलबे को बसई स्थित सीएंडडी (सीएंडडी) वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट में भेजा गया है, जहा...