नोएडा, जनवरी 13 -- ग्रेटर नोएडा। सेक्टर गामा-1 और सेक्टर बीटा-1 में ठीक से सफाई न होने के कारण लोग परेशान हैं। उनका आरोप है कि सेक्टर में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हैं। कर्मचारी समय पर सफाई करने नहीं आते। प्राधिकरण की ओर से कोई सुनवाई नहीं होगी। सेक्टर बीटा-1 निवासी हरेंद्र भाटी ने बताया कि पार्क के पास और घरों के बाहर कचरा पड़ा है। कचरे से बदबू आ रही है। वहीं, सेक्टर गामा-1 निवासी केशव ने बताया कि मार्केट के पास सबसे अधिक कूड़ा पड़ा है, जिससे संक्रमित बीमारियां फैलने का खतरा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...