बोकारो, दिसम्बर 31 -- हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ स्ट्रीट पांच में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। हरला पुलिस ने बुधवार दोपहर दो बजे बीएसएल की जमीन पर बने अवैध कमरे से दो वर्षीय रेयांश कुमार, 38 वर्षीय कुंदन तिवारी 32 वर्षीय रेखा कुमारी का शव बरामद किया है। मृतक कुंदन व रेखा पति पत्नी है, जिनका शव फंदे से लटका हुआ था, जबकि रियांस का शव बेड पर पड़ा हुआ था। हरला इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम ने बताया कि मृतक कुंदन बांका जिले के अमरकूट विक्रमपुर का मूल निवासी है, जिसने वर्ष 2002 में तुपकाडीह निवासी रेखा के साथ प्रेम विवाह किया था। दोनों बेटे रेयांस के साथ पिछले एक वर्ष से परमेश्वर नामक व्यक्ति के बनाए कमरे में भाड़े पर रह रहे थे। बुधवार को मकान मालिक के बेटे आशीष के सूचना पर पहुंचा, तो कमरे का दरवाजा तोड़कर तीन...