फरीदाबाद, सितम्बर 14 -- पलवल। खेल एवं युवा अधिकारिता राज्यमंत्री गौरव गौतम ने रविवार को सेक्टर-2 में बनने वाले अग्निशमन केंद्र का भूमि पूजन किया। लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह केंद्र आगजनी घटनाओं पर तुरंत काबू पाने में मददगार होगा। मंत्री ने इस मौके पर स्वच्छता अभियान में भी लोगों की भागीदारी का आह्वान किया। पलवल को मिल रही आधुनिक सुविधाएं भूमि पूजन समारोह में पहुंचे खेल मंत्री गौरव गौतम का प्रशासन और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि पलवल में डेढ़ एकड़ में बनने वाला यह केंद्र शहर की सुरक्षा के लिहाज से अहम भूमिका निभाएगा। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बिना भेदभाव के विकास कार्य हो रहे हैं। स्वास्थ्य, शिक्षा और परिवहन जैसी सुविधा...