नोएडा, सितम्बर 13 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर गामा 2 के ग्रीन बेल्ट (हरित क्षेत्र) में गंदगी से लोग परेशान हैं। सेक्टर में रहने वाले नरेंद्र ने बताया कि ग्रीन बेल्ट पर करीब चार किलोमीटर लंबा पाथवे बना हुआ है। देखरेख के अभाव में चलते पाथवे की हालत खराब हो गई है। यहां जगह-जगह पर कूड़ा पड़ा हुआ है। दोनों तरफ बड़ी-बड़ी झाड़ियां हो गई हैं। ऐसे में निवासी पाथवे पर जाने से भी डरते हैं। बरसात के मौसम में झाड़ियां में से सांप और कीड़े निकलकर लोगों के घर में घुसने का खतरा बना है। अधिकारियों से शिकायत करने पर भी सुनवाई नहीं हो रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...