नोएडा, दिसम्बर 22 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। शहर के सेक्टर और गांवों में सड़क, इंटरलॉकिंग टाइल्स, सड़कों की मरम्मत आदि विकार्स कार्य कराए जाएंगे। इस पर 30 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर निविदाएं जारी कर दी गई हैं। जिन सेक्टरों में काम पहले हो चुके हैं, उनके रखरखाव का कार्य भी किया जाएगा। प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक निविदा की प्रक्रिया पूरी कर अगले दो माह में काम शुरू करा दिया जाएगा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सुनपुरा गांव में इंटरलाकिंग टाइल्स लगाने और सीसी सड़क को ऊंचा करने का काम किया जाएगा। मिलक लच्छी, रोजा जलालपुर, रोजा याकूबपुर और अच्छेजा गांव में रखरखाव का काम किया जाएगा। सलेमपुर गुर्जर गांव में इंटरलॉकिंग टाइल्स और नाली का निर्माण किया जाएगा। शहरी क्षेत्र में ऐस प्लेटिनम से एलजी गोलचक्कर तक 60 मीटर चौ...