नोएडा, सितम्बर 5 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-150 में नालों का जलस्तर भी बढ़ गया है, जिससे सेक्टर और सोसाइटियों में बैक फ्लो की परेशानी बढ़ा दी है। सेक्टर-168 पर बने रेगुलेटर के तीनों पैनल (गेट) बंद हैं। नोएडा का सारा सीवरेज एसटीपी के जरिए इसी नाले और बरसाती नालियों का पानी भी इसी नाले से यमुना तक जाता है। पैनल बंद होने से पानी अब स्थिर हो गया है। वहीं, अगले 24 घंटों में तेज बारिश का अलर्ट है। अगर मूसलाधार बारिश हुई तो नालों के ओवर फ्लो होने और सेक्टरों में जलभराव होने की आशंका है। ट्रैक्टर में बैठकर घरों तक पहुंच रहे लोग मोमनाथल गांव की गलियां इस समय पूरी तरह पानी से लबालब हैं। यहां घुटनों तक पानी आ गया है। ऐसे में आम लोगों के लिए इसे पैदल पार करना चुनौती हो गया है। मोमनाथल निवासी नेम सिंह ने बताया कि लोग ट्रैक्टर से गांव पा...