नई दिल्ली, जून 11 -- Share Market Live Updates 11 June: भारतीय शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 123.42 अंक चढ़कर 82,515.14 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 37.15 अंक की बढ़त के साथ 25,141.40 अंक पर ठहरा। बीएसई के 30 शेयरों की बात करें तो एचसीएल, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, रिलायंस और बजाज फिनसर्व में बड़ी बढ़त दर्ज की गई। पावर ग्रिड, अडानी पोर्ट, इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया और एचडीएफसी बैंक के शेयर रेड जोन में बंद हुए। 10:45 AM Share Market Live Updates 11 June: शेयर मार्केट में तेजी अब और बढ़ गई है। इस बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा के दम पर सेंसेक्स 284 अंकों की बढ़त बनाकर 82,676 पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी 83 अंक ऊपर 25188 पर है। एनएसई पर 2837 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं...