नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार पर पलूशन के डाटा के साथ हेरफेर करने का गंभीर आरोप लगाया है। आप का आरोप है कि दिल्ली की भाजपा सरकार ISBT आनंद विहार के पास स्थित पॉल्यूशन मॉनीटरिंग स्टेशन के चारो तरफ पानी का छिड़काव कराकर AQI के डाटा के साथ छेड़छाड़ कर रही है। आप ने इससे पहले दीपावाली वाली रात सरकार द्वारा प्रदूषण के डाटा को गायब करने का गंभीर आरोप लगाया था।आनंद विहार स्टेशन का शेयर किया वीडियो आम आदमी पार्टी की दिल्ली इकाई के अक्ष्यक्ष और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर वीडियो शेयर करके गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो में कहा गया है कि हम लोग इस वक्त ISBT आनंद विहार के पास हैं। ये एमसीडी के ट्रक लगातार दिन-रात यहां गोल-गोल घूम रहे हैं। ये ट्रक यहां लगातार पानी का छिड़काव कर रहे हैं।आपने दुनिया में ऐसा कहीं नहीं दे...