चाईबासा, अगस्त 29 -- चाईबासा। सेंन टोला में लगाए गए स्ट्रीट लाइट अब शोभा की वस्तु बन गया है। सेंन टोला स्थित सीआरपीएफ कमांडेंट के हाउस से लेकर हेलेट प्राथमिक विद्यालय तक तीन स्ट्रीट लाइट लगाए गए हैं, जो नहीं जलती है। इसके कारण इस रास्ते से आने जाने-वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय नागरिकों नेस्ट्रीट लाइट के नहीं जलने से सामाजिक तत्वों के लोगों की सक्रियता बढ़ाने की संभावना को देखते हुए इसके ठीक करवाने के लिए नगर परिषद से गुहार लगाई है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...