प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 20 -- पक्की दीवार काट रहे चोरों को देख महिला ने विरोध किया तो चोर ने ब्लेड मारकर घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस जांच कर कार्रवाई कही बात कह रही है। रानीगंज थानाक्षेत्र के शेखूपुर गांव निवासी प्रेमचंद पटेल के परिजनों के मुताबिक शुक्रवार रात चोर उनके पक्के मकान की दीवार काटकर घुसने की कोशिश कर रहे थे। तभी कमरे में सो रही उनके बेटे अनुपम की पत्नी रूपा जाग गई। रूपा ने शोर मचाते हुए चोरों को ललकारा तो एक चोर ने उसके ऊपर धारदार ब्लेड से हमला कर दिया। इससे उसकी कलाई जख्मी हो गई। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े लेकिन चोर अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग निकले। बताया गया कि चोरी करने के पहले चोरों ने घर में सो रहे अन्य सदस्यों के ऊपर नशीला पाउडर फेंक कर उन्हें बेहोश कर दिया था। रात में शिकायत करने पर यूपी 112 प...