मऊ, अगस्त 30 -- पूराघाट। कोपागंज विकासखंड क्षेत्र के ग्रामसभा सेंदुराईच में हर घर जल मिशन के तहत 2 करोड़ 31 लाख की लागत से बनाई गई पानी की टंकी और पाइपलाइन गांववासियों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है। टंकी के चारों तरफ से लगातार पानी टपक रहा है, वहीं गांव में बिछी पाइपलाइन जगह-जगह से फटकर रिसाव कर रही है। इसके चलते न तो समुचित जलापूर्ति हो पा रही है और न ही लोगों को स्वच्छ पानी मिल पा रहा है। इस समस्या को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में लोग टंकी परिसर में इकट्ठा हुए और जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि करोड़ों की लागत से बनाई गई पानी की टंकी महज़ दिखावा बनकर रह गई है। निर्माण कार्य में भारी लापरवाही और घटिया सामग्री के इस्तेमाल से यह हालात पैदा हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पानी की टंकी बनने के कुछ ही ...