रामपुर, दिसम्बर 25 -- समोदिया, संवाददाता। तहसील के धनोरी स्थित सेंट मैरी स्कूल में मंगलवार को क्रिसमस का पर्व हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी अमन देओल और पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में फादर राहुल एम्ब्रोज और नरपतनगर चेयरमैन खालिद अली मौजूद रहे। क्रिसमस के उपलक्ष्य में स्कूली बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। कार्यक्रम का सफल संचालन भी विद्यालय के छात्रों द्वारा ही किया गया, जिसकी अतिथियों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इस दौरान सैंता क्लॉज की वेशभूषा में बच्चों ने सभी का मनोरंजन किया। इस मौके पर विद्यालय के ...