बिजनौर, सितम्बर 9 -- बिजनौर। बाढ़ से बचाव की परियोजना के 65 करोड़ रुपये कहां खर्च हुए, इसकी उच्च स्तरीय जांच कराएंगे। यह बात पूर्व सांसद बिजनौर राजा भारतेन्द्र सिंह ने बाढ़ प्रभावित मिर्जापुर खाद व निकटवर्ती गांवों का भ्रमण करने के बाद ग्रामीणों के साथ कलक्ट्रेट पहुंचकर कही। डीएम ने कटान रोकने के कार्य को तत्काल गति से कराने के नायब तहसीलदार को निर्देश दिए हैं। सोमवार को पूर्व सांसद बिजनौर राजा भारतेन्द्र सिंह के साथ बिजनौर विधानसभा के गांव मिर्जापुर खादर के बाढ पीड़ित सैकड़ों ग्रामीण मिलने पहुंचे। जिलाधिकारी द्वारा नायब तहसीलदार को तत्काल कटान रोकने के कार्य को गति से करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार सार्थक चावला को ग्रामीणों से जानकारी और राय लेकर सम्बंधित बाढ़ नियन्त्रण अभियंता की सन्तुष्टि करवा के कटान रोधक कार्य को शीघ्र सम...