मुरादाबाद, जनवरी 14 -- कांशीराम नगर स्थित सेंट मीरा अकादमी शाखा में बुधवार को मकर संक्रांति के पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हवन एवं भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रबंध समिति के सदस्य सरोज गुप्ता, अमिताभ प्रकाश, अर्चना प्रकाश, अक्षरी प्रकाश, पर्णिका प्रकाश एवं रेवंत प्रकाश उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ हवन से हुआ, जिसमें सभी ने आहुतियां दीं। इसके बाद भजनों की प्रस्तुति से वातावरण भक्तिमय हो गया। प्रधानाचार्य पारुल अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया। संचालन उपप्रधानाचार्या श्वेता सेठी के निर्देशन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...