शामली, दिसम्बर 23 -- शहर के सेंट फ्रांसिस स्कूल में क्रिसमस डे पर्व को लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ है। पर्व के आयोजन को लेकर स्कूल परिसर में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। स्कूल स्थित चर्च में जहां प्रार्थना सभाओं और विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा रही है, वहीं चर्च परिसर को आकर्षक बनाने के लिए विशेष सजावट की जा रही है। क्रिसमस पर्व को स्वच्छता और अनुशासन के साथ मनाने के उद्देश्य से स्कूल प्रशासन एवं विद्यार्थियों द्वारा चर्च परिसर में साफ-सफाई अभियान भी चलाया गया। इस दौरान परिसर की सफाई, कचरा निस्तारण और आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया। स्कूल के फादर जोश का कहना है कि क्रिसमस डे प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश देता है। इसी भावना के साथ विद्यालय में धार्मिक कार्यक्रमों के साथ-साथ स्वच्छता का स...