रामपुर, अक्टूबर 12 -- सेंट पॉल्स स्कूल में शुक्रवार को राष्ट्रीय पाठ्यचर्चा रूपरेखा (एनसीएफ) पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ स्वागत गीत एवं दीप प्रज्वलन के माध्यम से किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुनीफा सिद्दीकी ने कहा कि पाठ्यचर्चा किसी भी कक्षा के शिक्षण के लिए एक आधारभूत संरचना है, जिसके माध्यम से व्यक्तित्व विकास के लक्ष्यों की प्राप्ति सरलता से संभव हो सकती है। इस अवसर पर विद्यालय के उपप्रधानाचार्य ,सुधीर कुमार सिंह ने आगंतुक उद्बोधको को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और कार्यशाला की संयोजिका प्रीति टंडन ने सभी प्रतिभागी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। कार्यशाला में शहर के समस्त सीबीएसई बोर्ड से संबंधित विद्यालय के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...