हरदोई, दिसम्बर 26 -- संडीला, संवाददाता। थाना क्षेत्र स्थित सेंट थेरेसा बाईपास रेलवे फाटक पर बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया। बताया गया कि बंद हो रही रेलवे क्रॉसिंग के बीच बस चालक ने लापरवाही दिखाते हुए बस आगे बढ़ा दी। इससे बस फाटक के बीच फंस गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। रेलवे फाटक में बस फंसते ही बस में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए यात्रियों ने जान बचाने के लिए बस से उतकर बाहर निकलना शुरू कर दिया। जिससे किसी बड़े हादसे से बचाव हो सके। घटना का वीडियो 25 दिसंबर का बताया जा रहा है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 27 सेकेंड के वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बस रेलवे ट्रैक पर खड़ी है और फाटक बंद होने की स्थिति में है। खास बात यह है कि बस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ कार्यक्रम स...