प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 13 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। खेल स्टेडियम में चल रहे इंदिरा कप 2026 के दूसरे दिन दो मैच हुए। सेंट जोसेफ क्रिकेट क्लब कुंडा ने दोनों मैच जीत लिए। पहला मैच अमेठी क्रिकेट एसोसिएशन और सेंट जोसेफ क्रिकेट क्लब कुंडा के बीच हुआ। अमेठी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 139 रन बनाए। अंश त्रिवेदी ने 35, शिवा सोनकर ने 32 रन बनाए। सेंट जोसेफ की तरफ से प्रियांशु ने चार ओवर में 27 रन देकर 3, सुमित यादव, प्रांजल मिश्रा और रितेश यादव ने 1-1 विकेट लिए। जवाब में सेंट जोसेफ की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 140 रन बनाकर मैच जीत लिया। दिव्यांश सिंह ने 38 और अभिषेक ने 33 रन बनाए। अमेठी की तरफ से अनुराग यादव ने एक, शिवा सोनकर ने दो विकेट लिया। दूसरा मैच सेंट जोसेफ क्रिकेट क्लब और बीएसएस क्रिकेट अकादमी कुंडा ...