मुजफ्फर नगर, अगस्त 15 -- कस्बे के सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान नन्हें-मुन्हे बच्चों ने श्री राधा-कृष्ण की वेशभूषा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया। सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य सजी वर्गिस ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने श्री कृष्ण व राधा जी के बाल स्वरूप की कई भव्य लीला प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन राजपाल आर्य व गौतम भारती ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक नितिन कुमार संजय गुंबर,शिक्षिका सीमा व पारुल आदि का योगदान रहा।

हिं...