मेरठ, दिसम्बर 21 -- कंकरखेड़ा सुभाषपुरी स्थित सेंट जेम्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक उत्सव संकल्प 4.0: ए सीजन ऑफ सक्सेस, स्पार्कल एक्सीलेंस अवॉर्ड सेरेमनी और क्रिसमस गाला का भव्य आयोजन किया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा से सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि फादर तीमोथी डिसूजा, रेवरन रिन्वी ए नोयल, पूनम शर्मा (सोशल वर्कर), रेवरन डेनियल मसीह ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा.नवीन सिंह और मुख्य अध्यापिका अर्पणा सिंह ने अतिथियों का बुके और शॉल भेंट कर स्वागत किया। उत्सव के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। विभिन्न प्रांतों की झांकियों के माध्यम से भारत की सतरंगी संस्कृति को दर्शाया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रथम, द्वितीय और तृतीय...