नई दिल्ली, जनवरी 23 -- दिल्ली के प्रतिष्ठित सेंट कोलंबा स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्र की खुदकुशी मामले में दो महीने बाद एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने इस केस में नया मोड़ ला दिया है। 16 साल के छात्र ने मेट्रो स्टेशन से कूदकर जान दे दी थी और अब क्लासरूम का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टीचर छात्र के साथ सख्ती करती नजर आ रही हैं।31 सेकंड के वीडियो में क्या दिखा? सामने आया यह वीडियो महज 31 सेकंड का है, लेकिन इसमें दिखने वाली तस्वीरें विचलित करने वाली हैं। वीडियो में छात्र एक कुर्सी के ऊपर से कूदते हुए दिखाई देता है। इसके टीचर उसके पीछे आती हैं और उसकी पीठ पर तीन बार मारती हैं। ये वही टीचर हैं जिनका नाम छात्र के सुसाइड नोट में है। छात्र ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था, 'मेरा दर्द झूठा बताया गया।' छात्र ने तीन शिक्षकों और हेडमिस्ट्र...