बागपत, मई 28 -- बागपत, संवाददाता। बागपत के सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में चल रहे समर कैंप छात्र-छात्राओं ने फन गेम्स, हॉकी, पूल पार्टी, योगा, मार्शल आर्ट आदि विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। साथ ही उनका जमकर लुत्फ उठाया। प्रबंधक अजय गोयल ने बताया कि समर कैंप में छोटे बच्चों के विभिन्न फन गेम्स कराए गए। फन गेम्स में बैलून बैलेंसिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। बताया कि पढाई के साथ इस प्रकार की खेल व मनोरंजनात्मक गतिविधियों में बच्चों को नियमित रूप से प्रतिभाग करना चाहिए। गतिविधियों में प्रतिभाग करने से बच्चे की शारीरिक, मानसिक एवं रचनात्मक क्षमताओं का विकास होता है। समर कैंप में नक्ष, मायरा, शिव, प्रियांश, उर्वी चौहान, याशिका, पाखी, नव्या, विवांश, पृथ्वी, हुदा, आयरा, काव्य, रुद्रांश, अमायरा, सिया, आरती, रिया, गुड्डन, च...