शामली, जनवरी 23 -- बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सेंट आरसी कान्वेंट स्कूल में श्री रामचंद्र मिशन के संस्थापक आदि गुरु श्रीरामचंद्र जी महाराज का 153वां जन्म-प्रकटोत्सव श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इसके पश्चात आदि गुरु श्री रामचंद्र महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया तथा मां सरस्वती को पीले गुड़हल के फूल अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। चेयरमैन अरविन्द संगल ने कहा कि आज से 153 वर्ष पूर्व बसंत पंचमी के दिन उत्तर प्रदेश के फतेहगढ़ में द्विशती के महान संत आदि गुरु श्री रामचंद्र महाराज का जन्म हुआ था। उन्होंने सहज मार्ग की स्थापना कर आम जनमानस को सरल एवं प्रभावी ध्यान पद्धति के माध्यम से आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग दिखाया। जानकारी दी गई कि बसंत पंचमी का दिन श्री रामचंद्र मिशन के लिए विशेष आध्यात्मिक महत्व रखता है। इसी दिन शाहजह...