भागलपुर, सितम्बर 14 -- भागलपुर। कहलगांव के अंतीचक में निर्माणाधीन सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए 4.29 एकड़ जमीन की और जरूरत महसूस की गई है। इसको लेकर चिह्नित जमीन के रैयतों के नामों को सार्वजनिक किया गया है। यह जमीन नौ रैयतों की है। डीएलएओ राकेश कुमार ने बताया कि अधिग्रहण से पहले जारी अधिसूचना पर 60 दिनों के अंदर आपत्ति मांगी गई है। इसके बाद आपत्तियों का निवारण करते हुए जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...