दुमका, सितम्बर 17 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका-भागलपुर रोड में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का नया एटीएम खुला। इस एटीएम का उद्घाटन धनबाद के क्षेत्रीय प्रबंधक विवेक कुमार पांडे ने किया। एटीएम के उद्घाटन के अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक विवेक कुमार पांडे ने कहा कि दुमका का यह पहला एटीएम है, जिससे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि लोगों की यह मांग थी कि दुमका में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम खोला जाए जिसे अब पूरा कर लिया गया है। कहा कि एटीएम के खुलने से लोगों को लाभइस एटीएम के खुलने से दुमका के लोगों को अपने निकटतम बैंकिंग सेवाओं का लाभ मिलेगा और उन्हें अपने वित्तीय कार्यों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। मौके पर शाखा प्रबंधक कुमारी आकांक्षा, सहायक प्रबंधक सतीश कुमार, मोनिका सिन्हा, विवेक कुमार सिंह, अशोक झुनझुनवाला, कन्हैया भालोटिया , राजीव ...