लखीमपुरखीरी, जनवरी 23 -- सेंट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव वर्ष 2026 को लेकर चुनाव समिति द्वारा गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। चुनाव समिति के अनुसार सदस्यता शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी सायं 4 बजे तक निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि तक शुल्क जमा न करने वाले सदस्य मतदान से वंचित रहेंगे। नामांकन पत्रों की बिक्री 30 और 31 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी। नामांकन दाखिल करने की तिथि 2 व 3 फरवरी तय की गई है, जिसमें सुबह 11 बजे से सायं 3 बजे तक नामांकन पत्र जमा किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों पर आपत्ति 5 फरवरी को दर्ज की जाएगी, जबकि 6 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 7 फरवरी निर्धारित की गई है। चुनाव कार्यक्रम के तहत 18 फरवरी को जनरल स्पीच कराई जाएगी। 17 फरवरी को सुबह 10 बजे से सायं 3:30 ...