गाजीपुर, दिसम्बर 20 -- मुहम्मदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। सेंट्रल बार एसोसिएशन वर्ष 2026 के नए पदाधिकारी के चुनाव के लिए सदस्यों की एक बैठक दीवानी न्यायालय परिसर में चुनाव अधिकारी सत्येंद्र कुमार राय एवं सह चुनाव अधिकारी मृत्युंजय राय की उपस्थिति में हुई। बैठक में चुनाव अधिकारी सत्येंद्र राय ने नए पदाधिकारी के लिए चुनाव की तिथि 24 दिसंबर दिन बुधवार घोषित किया। सह चुनाव अधिकारी मृत्युंजय राय ने बताया कि परंपरा अनुसार सेंट्रल बार के निर्विरोध पदाधिकारी के चुनाव के लिए प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक कुमार राय, अनिल कुमार सोनू, दयाशंकर दुबे, अरुण श्रीवास्तव, ओम प्रकाश राय, प्रेम शंकर राय, धनंजय राय, मुन्ना यादव, अवध बिहारी यादव, श्रीराम तिवारी, उमाशंकर सिंह, मुनींद्र प्रताप सिंह, आनंद प्रधान, संजय कुमार मौजूद रह...