कानपुर, जनवरी 25 -- कानपुर। सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का रविवार को दूसरा व अंतिम दिन होने की वजह से दोपहर बाद सेंट्रल स्टेशन पर भीड़ पहुंची। दिन में तीन बजे से परीक्षार्थियों का रेला स्टेशन पहुंचना शुरू हुआ। शाम परीक्षार्थियों को नियंत्रित करने के लिए जीआरपी व आरपीएफ ने मोर्चा संभाला। अनाउंसमेंट शुरू कराया गया। कहा गया कि जिस शहर की ट्रेन प्लेटफार्म पर आए, उसी शहर के परीक्षार्थी आराम से चढ़े। इस दौरान परीक्षार्थियों ने जनरल के साथ स्लीपर और एसी कोच में भी कब्जा कर लिया। रविवार को दो पालियों में हुई परीक्षा में अयोध्या, बांदा, बुलंदशहर, पीलीभीत, लखनऊ, फतेहपुर, प्रयागराज, फर्रुखाबाद सहित आसपास के शहरों से परीक्षार्थी आए थे। परीक्षा समाप्त होने के बाद घर लौटने के लिए परीक्षार्थियों में होड़ मच गई। ट्रेन पकड़ने के लिए उनके सेंट्रल स्टेशन पह...