जमशेदपुर, जनवरी 7 -- जमशेदपुर l सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव के मध्य नजर सेंट्रल दीवान बुधवार को सीजीपीसी कार्यालय में रखा गया है कीर्तन दरबार की समाप्ति के बाद नवनिर्मित सीजीपीसी के हाल को संगत को समर्पित किया जाएगा इसकी जानकारी सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह और चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से दी उन्होंने बताया की संगत को समर्पित करने से पहले हाल में कीर्तन दरबार और संगत के चरण का प्रवेश जरूरी है जिसके मध्य नजर इस बार सेंट्रल दीवान सीजीपीसी के नवनिर्मित हाल में आयोजित किया गया है सेंट्रल दीवान की समाप्ति के उपरांत नगर कीर्तन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूली धार्मिक स्त्री सत्संग सभा व अन्य कीर्तनी जतथो को सम्मानित किया जाएगा गुरु रामदास जी भलाई केंद्र में अपनी निशुल्क...