कानपुर, जनवरी 14 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता 28वीं डीजीक्यूए अंतर क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में सेंट्रल जोन ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए ईस्ट जोन को 27-19 से पराजित किया। दूसरा मुकाबला ईस्ट जोन और वेस्ट जोन के बीच खेला गया। जिसमें वेस्ट जोन की टीम ने आक्रामक खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए ईस्ट जोन को 38-17 से पराजित किया। इस मौके पर अध्यक्ष एस चक्रवर्ती, सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल तुषार शर्मा, क्रीड़ा अधिकारी राजमोहन, प्रशासनिक अधिकारी एकेएस कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...