प्रयागराज, अगस्त 26 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। युनाइटेड मेडिसिटी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार के मार्गदर्शन में मंगलवार को नैनी सेंट्रल जेल के कैदियों के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में कुल 208 कैदियों की जांच की गई। साथ ही उन्हें दवाएं दी गईं। एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज दिनेश कुमार गौतम और युनाइटेड ग्रुप के वाइस चेयरमेन डॉ. सतपाल गुलाटी ने नैनी सेंट्रल जेल के अधिकारियों की उपस्थिति में शिविर का उद्घाटन किया। इस मौके जेल अधीक्षक पवन कुमार त्रिवेदी, डॉ. अंजनी कुमार, डॉ. विक्रमादित्य, डॉ. वेद प्रकाश चंद्रा, जेलर केबी सिंह, डिप्टी जेलर वंदना जयसवाल, राजेंद्र प्रसाद, प्रो. आरके चौधरी समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...