कानपुर, जनवरी 21 -- कानपुर। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक नरेशपाल सिंह ने बुधवार को कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान प्लेटफार्म नंबर एक पर बने शौचालय ओवरफ्लो देखकर नाराज हुए। सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभालने वाले जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाई और साफ सफाई के निर्देश दिए। वह मंगलवार रात में ही कानपुर सेंट्रल पहुंच गए थे और यहां चल रहे पुर्नाविकास कार्यों का जायजा लिया। बुधवार सुबह उन्होंने मेमू शेड, ट्रैक्शन मशीन शेड और ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एमडीडीटीआई) का निरीक्षण कर यात्री सुरक्षा और सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया। लोको पायलट की कार्यप्रणाली, कंट्रोल डेस्क की स्थिति, ब्रेक प्रणाली की कार्यशीलता, स्पीडोमीटर, रेडियो संचार व्यवस्था, फायर फाइटिंग, आपातकालीन ब्रेक प्रणाली, लोको पायलट व सहायक लोको पायलट की सतर्कता आदि देखा। इसके ब...