रांची, दिसम्बर 30 -- कांके, प्रतिनिधि। सेंट्रल अंजुमन इस्लामिया कांके प्रखंड का चुनाव 18 जनवरी को होगा। चुनाव को लेकर मंगलवार को चुनाव संयोजक मौलाना सफीउल्लाह कासमी की अध्यक्षता में चुनाव आयोग की बैठक हुई। उन्होंने बताया कि चुनाव में सदर, नायब सदर, सेक्रेट्री, ज्वाइंट सेक्रेट्री और कोषाध्यक्ष पांच पदों का चुनाव होगा। प्रखंड के 200 से ज्यादा गांव के लोग चुनाव में शामिल होंगे। तीन जनवरी से छह जनवरी तक नॉमिनेशन फॉर्म वितरण, नौ जनवरी को फार्म जमा करने की अंतिम तिथि, 10 और 11 जनवरी को नाम वापसी, 12 जनवरी को चुनाव चिह्न का वितरण और 25 जनवरी को शपथ ग्रहण होगा। वोटिंग हाशिम मार्केट परिसर के सामने होगी सदर और सेक्रेट्री पद के लिए नॉमिनेशन शुल्क 5000 रुपये और अन्य पदों के लिए नॉमिनेशन शुल्क 2000 रुपये होगा। यह जानकारी चुनाव संयोजक मौलाना सफीउल्लाह ...