हाथरस, दिसम्बर 24 -- बुधवार को क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर विभिन्न आयोजन स्कूलों में आयोजित कराए गए। विद्यार्थी जहां सेंटा क्लाज की गणवेश में आकर्षक व सुंदर लग रहे है। सेंटा क्लाज ने स्कूलों में जमकर बच्चों के साथ मौज मस्ती और उपहार बांटे। डीपीएस हाथरस में आयोजित इस इंडो-ग्लोबल गाला' फेस्टिवल में छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते ही बनता था। कोई चाट बना रहा था तो कोई भेलपूरी खिला रहा था। प्रधानाचार्या नीना चक्कु ने अपने वक्तव्य में कहा कि डीपीएस हाथरस का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को किताबी ज्ञान कराना ही नहीं अपितु उनके व्यक्तित्व के विविध आयामों का विकास करते हुए व्यावहारिक जीवन जीना सिखाना है। राजेन्द्र लोहिया विद्या मंदिर में तुलसी दिवस का आयोजन अत्यंत हर्षाेल्लास, उत्साह और सांस्कृतिक वातावरण में किया गया। क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य में वि...